लायंस क्लब उड़ान ने 252 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया वितरण

लायंस क्लब उड़ान मुरलीगंज की ओर से शनिवार को छठ महापर्व के अवसर पर 252 छठ व्रतियों के बीच सूप-साड़ी के साथ पूजन सामग्री का वितरण किया.

By Kumar Ashish | October 25, 2025 9:59 PM

मुरलीगंज.

लायंस क्लब उड़ान मुरलीगंज की ओर से शनिवार को छठ महापर्व के अवसर पर 252 छठ व्रतियों के बीच सूप-साड़ी के साथ पूजन सामग्री का वितरण किया. इस अवसर पर व्रतियों को सूप, साड़ी, टाब, नारियल, केला, सेब, नारंगी, छुहारा, किसमिस, मिश्री सहित अन्य पूजन सामग्रियां दी गयी. क्लब की ओर से 101 सूपों का वितरण तमौट परसा गांव में तथा 151 सूपों का वितरण पुरानी कचहरी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब के जॉन चेयरपर्सन डॉ रुपेश कुमार, अध्यक्ष डॉ मानव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ साकेत कुमार, सचिव रोहन मिश्रा, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, सदस्य डॉ प्रमोद कुमार वर्मा, डॉ श्याम, चंचल कुमार, राकेश कुमार वर्मा, कुमार गौरव, दिलीप जी, विनोद, पप्पू, राकेश कुमार सिंह, कृष्ण मोहन, राहुल अग्रवाल, राहुल कुमार यादव, सुमन कुमार, संजय सुमन एवं अजय कुमार उपस्थित रहे. क्लब के सदस्यों ने बताया कि छठ महापर्व लोक आस्था का महापर्व है, और ऐसे आयोजन से समाज में सेवा व श्रद्धा की भावना और प्रगाढ़ होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है