मास्टर प्रशिक्षकों को समय पर गुणवत्तापूर्ण दें प्रशिक्षण – डीएम
मास्टर प्रशिक्षकों को समय पर गुणवत्तापूर्ण दें प्रशिक्षण - डीएम
मधेपुरा.
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने बुधवार को कलाभवन सभागार में मास्टर प्रशिक्षकों की समीक्षा बैठक की, जिसमें वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग के अधिकारी व अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे. बैठक का उद्देश्य आगामी निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारी व उसके प्रभावी संचालन की समीक्षा करना था.बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 से 26 अक्तूबर 2025 तक आयोजित किया जायेगा. इस अवधि में सभी मास्टर ट्रेनर को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे प्रत्येक पोलिंग पार्टी को निर्वाचन संबंधी सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पूर्ण व व्यावहारिक प्रशिक्षण दें ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो. उन्होंने विशेष रूप से इवीएम , वीवीपीएटी, कंट्रोल यूनिट व बोल्ट यूनिट के सुचारु संचालन की बारीकियों पर जानकारी दी तथा सभी मास्टर प्रशिक्षकों को इन उपकरणों के संचालन में दक्षता प्राप्त करने के निर्देश दिये. डीएम ने यह भी उल्लेख किया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के प्रथम चरण का मतदान छह नवंबर को निर्धारित है. इस दृष्टि से सभी मास्टर प्रशिक्षक पोलिंग पार्टी के प्रेसाइडिंग ऑफिसर व अन्य कर्मियों को समय पर व गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करें.डीएम ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की बारीकियों को पूरी तरह समझना और किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति को समय रहते दूर करना आवश्यक है, ताकि पोलिंग पार्टी को सटीक व प्रभावी प्रशिक्षण मिल सके. बैठक जिले में निर्वाचन की तैयारी को व अधिक सुदृढ़, संगठित व पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
