मेडिकल कॉलेज में दूषित पानी को लेकर इंटर्न डॉक्टरों व छात्रों ने किया प्रदर्शन
मेडिकल कॉलेज में दूषित पानी को लेकर इंटर्न डॉक्टरों व छात्रों ने किया प्रदर्शन
सिंहेश्वर .
जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दूषित पानी को लेकर इंटर्न डॉक्टरों व छात्रों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने हाथ में बाल्टी और गमछा लेकर एडमिन ब्लॉक के सामने प्रदर्शन किया. वहीं इंटर्न डॉक्टरों व छात्रों ने प्रिंसिपल दिनेश कुमार को दूषित पानी के बारे में बताया. डॉक्टरों ने बताया कि उनलोगों को सप्लाई की जाने वाली पानी दूषित है, जो नहाने लायक भी नहीं है.पीने की बात ही छोड़ दिया जाय. दूषित पानी के बावजूद आरओ की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके साथ- साथ अन्य समस्याओं के बारे में बताया. कहा कि उक्त समस्या चार सालों से है, लेकिन इसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. इस वजह से इंटर्न डॉक्टरों को ड्यूटी करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं दूसरी तरफ अपनी समस्या को बताने के बाद जैसे ही वापस आ रहे थे तो पता चला कि पुलिस को भी भ्रमित कर मारपीट की बात कह बुला लिया गया है. सिंहेश्वर पुलिस भी स्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष लवकुश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना दी गयी कि छात्रों के द्वारा मारपीट की जा रही है, जिसके बाद उक्त स्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल लेकर पहुंचा तो देखा कि बताये गये स्थिति की विपरीत बातें थी. इंटर्न और छात्रों के द्वारा अपनी समस्याओं को रखा गया था. वहीं सभी को समझाने के बाद लगभग तीन घंटे तक पुलिस स्थल पर ही रूकी रही. हालांकि इसका कोई ठोस समाधान नहीं हो पाया. फिलहाल तीन टैंक पानी की व्यवस्था कर दी गयी. प्रिंसिपल और मुख्य वॉर्डन डॉ बिरेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया है कि चार- पांच दिनों के अंदर पानी की समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. वहीं दूसरी तरफ बताया गया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पांच हॉर्स पावर का मोटर लगाया गया है. जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है. जल्द से जल्द इस पर काम किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
