कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के बीच पारितोषिक वितरित

युवक संघ व श्यामा नाट्य कला परिषद नोहर के सदस्यों द्वारा चार दिवसीय काली मेला में प्रतिवर्ष की भांति ग्रामीण चार से 15 साल के बच्चे-बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मेला के अवसर पर किया गया.

By Kumar Ashish | October 26, 2025 7:45 PM

ग्वालपाड़ा. युवक संघ व श्यामा नाट्य कला परिषद नोहर के सदस्यों द्वारा चार दिवसीय काली मेला में प्रतिवर्ष की भांति ग्रामीण चार से 15 साल के बच्चे-बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मेला के अवसर पर किया गया.

ग्रामीणों के द्वारा प्रति वर्ष अपने बच्चों को अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर दिया जाता है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में करीब 60 बच्चों ने भाग लेकर गीत, गजल, भजन, रिकार्डिंग डांस, स्पीच आदि सुना कर लोगों से तालियां तो बटोरी. साथ ही सभी में एक दूसरे प्रतिभागी को अपने से पीछे छोड़ने की होड़ लगी रही.

प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक वितरण

युवक संघ व श्यामा नाट्य कला परिषद के तत्वावधान में ग्रामीण युवकों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपनी ऐसी प्रतिभा प्रदर्शित किया कि आयोजक मंडल के द्वारा किसने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, आकलन करना मुश्किल हो गया. अंत में सभी प्रतिभागी को युवक संघ के अध्यक्ष अमर कांत झा, सचिव पंकज ठाकुर, कोषाध्यक्ष गजेंद्र झा, श्यामा नाट्य कला परिषद अध्यक्ष प्रशांत कुमार उर्फ भोला, सचिव बिपिन कुमार झा, राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत अवकाश प्राप्त शिक्षक प्राणमोहन झा नुनु झा, अजीत, उज्जवल सूरज के हाथों बच्चों को पुरस्कार दिया गया. वहीं मेला आयोजन से लेकर अन्य सभी कार्यों में उत्कृष्ट भूमिका निर्वहन करने वाले युवकों को भी पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है