प्रिया राज गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित
प्रिया राज गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई टीपी कॉलेज की छात्रा एनएसएस स्वयंसेविका प्रिया राज 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगी. इनका चयन गत दिनों ग्वालियर में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रिया राज सुपौल जिले की त्रिवेणीगंज वार्ड नंबर पांच की रहने वाली है. उनके पिता ललन कुमार दास व्यवसायी और माता जुली कुमारी शिक्षिका है. उन्होंने बताया कि प्रिया राज शुरू से ही मेधावी व मेहनती छात्रा रही है. इनकी मेहनत का परिणाम आज हम सबों को देखने को मिल रहा है. उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय सुपौल से 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण किया है. अनूप लाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज सुपौल से अंग्रेजी विषय से स्नातक की है. अभी टीपी काॅलेज के स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के अंग्रेजी विभाग की छात्रा है. इसके साथ ही नासिक महाराष्ट्र में 12 से 16 जनवरी 2024 तक आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लिया है. 24 नवंबर से पांच दिसंबर 2024 तक मनाली हिमाचल प्रदेश में आयोजित एडवेंचर कैंप में भाग लिया है. एनएसएस ने बदल दी जिंदगी प्रिया राज ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ अपने विश्वविद्यालय, महाविद्यालय व राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम में भाग लिया. वे कहती हैं मैं आगे भी अपने काम व मेहनत से विश्वविद्यालय का नाम रोशन करती रहूंगी. जब से मैं राष्ट्रीय सेवा योजना में जुड़ी हूं, मेरी जिंदगी बदल गई है. मैंने यहां बहुत सारी नई चीज सीखी हैं एवं मुझे जीवन का एक मकसद मिल गया है. कुलपति के प्रति जताया आभार प्रिया राज के चयन पर कुलपति प्रो बीएस झा, कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर, एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार, टीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने उन्हें बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
