शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूरी – डीएम
शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूरी - डीएम
मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण छह नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधि-व्यवस्था, चुनावी तैयारी और प्रचार थमने के बाद की दिशा-निर्देशों की जानकारी दी. डीएम ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर और मधेपुरा में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट के साथ बूथों पर भेजा जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के साथ जिला पुलिस व होमगार्ड की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. कंट्रोल रूम से पूरे मतदान की रियल-टाइम मॉनिटरिंग होगी, जबकि हर विधानसभा क्षेत्र में मजिस्ट्रेट व उड़नदस्ता दल तैनात रहेंगे. डीएम ने बताया कि प्रचार अवधि मंगलवार शाम पांच बजे से पूरी तरह समाप्त हो गयी है. इसके बाद किसी भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल द्वारा सभा, जुलूस, लाउडस्पीकर या घर-घर प्रचार करने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से अपील की कि वे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें और मतदान के दिन शांति बनाये रखें. डीएम ने जनता से भी आग्रह किया कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें व लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
