अपहृत लड़की को पुलिस ने सिंगारपुर से किया बरामद
अपहृत लड़की को पुलिस ने सिंगारपुर से किया बरामद
उदाकिशुनगंज. सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव से करीब 25 दिन पूर्व अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने कांप पूर्वी पंचायत के सिरहा गांव से बरामद कर लिया है. आरोपित फरार हो गया है. पुलिस ने बरामद लड़की को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है. परिजनों ने थाने में सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के कांप पूर्वी पंचायत के सिरहा गांव के अमरेंद्र शर्मा के पुत्र फौजी शर्मा समेत पांच अन्य लोगों को आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि आरोपियों ने नाबालिग लड़की का अपहरण शादी की नीयत से किया था. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अपहृत लड़की को मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
