राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली शपथ

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली शपथ

By Kumar Ashish | October 31, 2025 6:56 PM

पुरैनी. राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुरैनी थाने की पुलिस ने एकता, अखंडता व सुरक्षा बनाये रखने की शपथ ली. थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर के नेतृत्व में सभी ने सरदार पटेल की दूरदर्शिता का स्मरण करते हुए पुलिसकर्मियों ने शपथ ली कि ‘मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा. अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करुंगा. यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता व कार्यों के द्वारा संभव बनाया जा सका. पुलिसकर्मियों ने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया. मौके पर एसआइ विष्णुदेव प्रसाद, जवाहर प्रसाद, मो रिजवान , कुंदन पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है