पुलिस प्रेक्षक ने डिस्पैच सेंटर व स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

पुलिस प्रेक्षक ने डिस्पैच सेंटर व स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

By Kumar Ashish | October 18, 2025 6:42 PM

मधेपुरा.

विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को पुलिस प्रेक्षक पी प्रकाश ने आलमनगर, बिहारीगंज, मधेपुरा व सिंहेश्वर विधानसभा के डिस्पैच सेंटर व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. मौके पर पुलिस अधीक्षक, नोडल पदाधिकारी (ईवीएम, वीवीपैट व स्ट्रांग रूम) तथा अपर समाहर्ता मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे. पुलिस प्रेक्षक ने निरीक्षण के उपरांत अब तक की गयी तैयारी पर पूर्ण संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि फायर एक्सटिंग्यूशर (अग्निशमन यंत्र) व सुरक्षित विद्युत व्यवस्था और कंट्रोल रूम पूरी सक्रियता के साथ कार्यरत रहे. उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों में स्वच्छता, सुरक्षा व तकनीकी दक्षता प्राथमिकता होनी चाहिये, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारु, पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है