पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

By Kumar Ashish | November 1, 2025 6:49 PM

एक खगड़िया पुलिस को सौंपा

चौसा.

पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के भटगामा स्थित भिखा टोला निवासी मिश्री मंडल पिता जगदीश मंडल को गिरफ्तार किया. मिश्री मंडल कुर्की जब्ती के मामले में आरोपी था. गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. दूसरे मामले में साइबर एक्ट के आरोपी बबलू उर्फ राहुल कुमार पिता परमानंद मेहता को कलासन स्थित उसके घर से पकड़ा. बबलू उर्फ राहुल कुमार के खिलाफ खगड़िया थाना में साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज था. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने फ्लैग मार्च के दौरान उसे गिरफ्तार किया. खगड़िया पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए आरोपियों की धर पकड़ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है