विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
घैलाढ़. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को शांति, सुरक्षा व विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन की ओर से शनिवार को घैलाढ़ बाजार में फ्लैग मार्च किया गया, जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने किया. फ्लैग मार्च बाजार के मेला ग्राउंड बाजार से गुजर कर बाजार के मुख्य चौराहा से होकर बाजार के विभिन्न गलियों से गुजर कर थाना चौक होते स्टेट बैंक चौक पर होते हुए पहुंचकर समाप्त हुआ. वही इस दौरान थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाना था. यह फ्लैग मार्च विधानसभा चुनाव जैसे पर्व के दौरान संभावित आचार संहिता उल्लंघन व भारी भीड़ को देखते हुए आयोजित किया गया. शहर के विभिन्न गली- मोहल्ले में भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया और लोगों को निर्भीक रहने का संदेश दिया. इसका मुख्य लक्ष्य क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाये रखना है. फ्लैग मार्च में एसआइ लवकुश कुमार, श्याम देव प्रसाद, मनोज सिंह, दिवाकर सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
