बाल विकास परियोजना कार्यालय से निकाली गयी पिंक रैली

बाल विकास परियोजना कार्यालय से निकाली गयी पिंक रैली

By Kumar Ashish | October 13, 2025 6:15 PM

सिंहेश्वर. बाल विकास परियोजना कार्यालय से सोमवार को पिंक रैली निकाली गयी. इस दौरान मतदान करने के लिए सभी महिलाओं को जागरूक किया. इस दौरान मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी. मौके पर प्रखंड समन्वयक ने कहा कि महापर्व को सक्रिय बनाने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय सिंहेश्वर की सेविकाओं ने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर सेविकाओं ने कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक नागरिक का वोट अनिवार्य है. एक मत ही क्षेत्रीय विकास का आधार बनता है. कार्यक्रम के दौरान रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है