पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा 2022 व 2023 के ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि घोषित
पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा 2022 व 2023 के ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि घोषित
बीएनएमयू परीक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना
मधेपुरा.
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा 2022 व 2023 के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के यूएमआइएस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. परीक्षा नियंत्रक शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म आठ अक्तूबर से 12 अक्तूबर 2025 तक भरा जायेगा, जबकि विलंब शुल्क के साथ 13 अक्तूबर 2025 तक फॉर्म भरा जायेगा.फीस का विवरण इस प्रकार हैपरीक्षा शुल्क: 600
मार्क्स शुल्क: 150स्थानीय उपकर: 250
विलंब शुल्क: 200अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि सभी परीक्षार्थी ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने-अपने विभाग में निर्धारित शुल्क जमा करेंगे. विभागीय स्तर पर फॉर्म को ऑनलाइन पुष्टि कराना अनिवार्य होगा, ताकि किसी छात्र का परीक्षा प्रपत्र छूट न जाय.
विभागाध्यक्षों को मिली विशेष जिम्मेदारीविश्वविद्यालय ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे प्रतिदिन प्राप्त परीक्षा फॉर्म को ऑनलाइन माध्यम से यूएमआइएस पोर्टल पर कन्फर्म करें और शुल्क जमा की पुष्टि के बाद ही विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेजें. कहा कि पीएचडी कोर्स वर्क की अवधि में जो छात्र किसी सरकारी या गैर-सरकारी सेवा में चले गए हैं, वे परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रहेंगे. परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, छात्र-छात्राएं इस बार पीएचडी कोर्स वर्क 2022 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. विश्वविद्यालय ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा प्रपत्र भरने की प्रक्रिया पूरी करें और किसी भी प्रकार की देरी से बचें. परीक्षा प्रपत्र भरने संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश यूएमआईएस पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
