फ्लैग मार्च निकाल निर्भीक मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक

प्रखंड क्षेत्र में आगामी छह नवंबर को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व को लेकर ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया.

By Kumar Ashish | November 2, 2025 5:50 PM

ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में आगामी छह नवंबर को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व को लेकर ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान को लेकर रविवार को थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च ग्वालपाड़ा थाना से निकल कर मुख्य सड़क होते हुए झंझरी, श्याम, खोखसी सहित अन्य गांव होते हुए थाना वापस आया. फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को निर्भीक होकर भयमुक्त, लाभ रहित मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. वहीं शांतिपूर्ण मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने वाले गलत तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. दोषी पाये जाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. वहीं चुनाव कार्य में उपयोग के लिए रविवार को वाहन जप्त करने का काम किया गया. सीओ देवकृष्ण कामत ने बताया कि बीडीओ परमानंद पंडित, आरओ अंकेश कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार एसआइ ब्रजेश कुमार के सहयोग से वाहन जब्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है