अतिक्रमण मुक्त कराये बिना सड़क निर्माण कार्य से लोगों में रोष
अतिक्रमण मुक्त कराये बिना सड़क निर्माण कार्य से लोगों में रोष
चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या चार, पांच व छह के लोगों ने सड़क निर्माण कार्य पर आपत्ति जतायी है. लोगों की शिकायत है कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराये बिना ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. लोगों ने उपमुख्यमंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता भरत भूषण ने कहा कि पूर्व से बने सड़क की जगह पर निर्माण कार्य हो रहा है. लोग बेवजह कार्य में अवरोधक बन रहे हैं. यदि लोगों को निर्माण कार्य से परेशानी हैं, तो सक्षम न्यायालय में जाय. न्यायालय का आदेश सर्वोपरि होगा. इधर, लोगों का कहना है कि इससे पहले भी अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर आवेदन दिया गया था. मामला लोक शिकायत निवारण कार्यालय तक पहुंचा, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय से अंचल से स्पष्टीकरण मांगा गया. इसके बावजूद जबाब नहीं मिल पाया. जबकि जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय का अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश है. लोगों ने इस मामले में कार्रवाई के लिए अंचल अधिकारी चौसा को पुन आवेदन दिया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
