श्रीनगर के थाना भवन निर्माण में अनियमितता से भड़के लोग

श्रीनगर के थाना भवन निर्माण में अनियमितता से भड़के लोग

By Kumar Ashish | September 4, 2025 6:33 PM

कुमारखंड. श्रीनगर थाना परिसर में मॉडल थाना भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. स्थानीय लोग व थानाध्यक्ष ने गुरुवार को भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान लोगों को निर्माण कार्य का न तो बोर्ड मिला और न ही भवन निर्माण के निर्माण के दौरान छत व दीवारों पर पानी का छिडकाव. कई दीवार निर्माण के दौरान ही दरके मिले. इसे देख ग्रामीण भड़क गये और अधिकारियों से शिकायत की. जानकारी हो कि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम पटना द्वारा पांच करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि मॉडल थाना निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण ठेकेदार द्वारा योजना से संबंधित बोर्ड तक नहीं लगाया है. चौथे मंजिल का निर्माण चल रहा है. अभी तक एक भी दीवार पीलर व छतों पर पानी नहीं दिया गया है. प्रथम तल के कई पाए में दरार आ गया है. उन्होंने कहा कि योजना संवेदक मणिकांत यादव एवं उनके मुंशी को कार्य में गुणवत्ता सुधार करने को कहा गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर ठेकेदार द्वारा अनियमितता दूर नहीं की गयी, तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर एवं पुअनि नागेंद्र सिंह, राजकुमार, सुमन कुमार, उमेश यादव, नंदकिशोर यादव, नगीना सिंह, मकुनी सिंह, अध्यनंद सिंह, श्रवण कुमार, कपिल देव मुखिया, सिकंदर मुखिया, किशोर सिंह, पारसमणि यादव, राकेश शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है