यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी, मधेपुरा में जगह-जगह बन रहे यात्री शेड

यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी, मधेपुरा में जगह-जगह बन रहे यात्री शेड

By Kumar Ashish | November 25, 2025 6:39 PM

मधेपुरा. नगर क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए इन दिनों नगर परिषद द्वारा जगह-जगह यात्री शेड निर्माण का काम चल रहा है. प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों व बस-टेंपो स्टैंड के पास इन शेडों का निर्माण लोगों को राहत देने वाला कदम माना जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश, तेज धूप व ठंड के समय यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती थी. पहले सड़क किनारे खड़े होकर बस व ऑटो का इंतजार करना मुश्किल होता था, लेकिन अब यात्री शेड बनने से लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. खासकर स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं व कामकाजी लोगों को इससे राहत मिलेगी. नगर परिषद के अधिकारियों के अनुसार, शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की सूची बनाकर प्राथमिकता के साथ निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कुछ जगहों पर अंतिम चरण में काम चल रहा है. निर्माण में मजबूत संरचना, बैठने की व्यवस्था और साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है, ताकि यात्रियों को आरामदायक इंतजार स्थल मिल सके. लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है और कहा कि यदि सभी महत्वपूर्ण जगहों पर शीघ्रता से शेड निर्माण पूरा हो जाए, तो शहर की यातायात व्यवस्था और सुचारु होगी व यात्रियों की परेशानी भी कम होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है