चक्रवाती तूफान में 400 से अधिक घर प्रभावित, उजड़ा आशियाना, बेघर हुये लोग
चक्रवाती तूफान में 400 से अधिक घर प्रभावित, उजड़ा आशियाना, बेघर हुये लोग
पुरैनी. प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में शनिवार की देर शाम आए चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचायी. इस आपदा में लगभग 400 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि एक महिला की मौत दीवार गिरने से हो गयी. मृत महिला की पहचान खेरहो गांव निवासी बौधी शर्मा की पत्नी सोनिया देवी के रूप में की गई है. बताया गया कि शौचालय की दीवार गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. तूफान का असर औराय पंचायत के औराय गोठ बस्ती, चेंगाही, मुस्लिम टोला, गोला टोला, अखरी टोला, कुरसंडी पंचायत के बथनाहा सहित कई इलाकों में गंभीर रूप से देखा गया, जहां लोगों के घरों की छतें उड़ गईं, वाहन क्षतिग्रस्त हुए और खेतों की फसलें बर्बाद हो गयी.
रात में ही मधेपुरा के प्रभारी जिलाधिकारी, एडीएम, एसडीएम, एसडीपीओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया.प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कई प्रभावित स्थानों पर सूखा राशन किट व पॉलीथिन शीट वितरित किए गए. अगले दिन कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गयी, जहां पीड़ित परिवारों के लिए खाना, बिजली और पानी की सुविधा दी गयी. बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने अधिकारियों से बात कर सभी पीड़ित परिवारों को जरूरी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी विभागों को अलर्ट किया गया है. जनजीवन को सामान्य बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. पूर्व विधायक प्रत्याशी इंजीनियर नवीन निषाद ने पीड़ितों से मिलकर सरकार से मांग की कि सभी प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत और आपदा मद से आर्थिक सहायता दी जाए. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सभी परिवार पुनः बस नहीं जाते, तब तक कम्युनिटी किचन लगातार संचालित रहना चाहिए. हालांकि कुछ इलाकों के लोगों, विशेषकर अखरी टोला और गोला टोला के पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि अब तक कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचे हैं और न ही उन्हें कोई राहत सामग्री दी गयी है. इस आपदा में स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी विद्यानंद झा, राजस्व अधिकारी स्मिता झा, बीपीआरओ गौतम कुमार सहित कई अधिकारी राहत कार्य में जुटे हुए हैं. प्रशासन का प्रयास है कि जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य किया जाए.—————–
तूफान से उजड़ा गांव, पप्पू यादव बना सहारा, कहा हर संभव मिलेगी सहायतापुरैनी.
पुरैनी प्रखंड अंतर्गत औराई पंचायत के कई वार्ड व खेरहो गांव में बीते शनिवार की शाम आई चक्रवर्ती तूफान से जहां सैकड़ो घर का छप्पर उज़र गया और जान माल की छती हुई. जिसके बाद घटना की सूचना पाकर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव उक्त गांव पहुंचे जहां पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर करीब 300 घरों के परिजनों को तीन तीन हजार रूपये सहायता के रूप में प्रदान किया. वहीं इस घटना में खेरहो गांव निवासी बोधी शर्मा की पत्नी सोनिया देवी के मृत्यु के उपरांत 10000 उनके परिजनों को प्रदान किया. उन्होंने कहा उनके बेटों से बात कर और भी सहायता प्रदान करेंगे इस विपरीत घड़ी में जहां लोग घर से बेघर हो गए थे वहीं पप्पू यादव पहुंचकर लोगों के बीच सहायता प्रदान किया. उन्होंने एसडीएम उदाकिशुनगंज को दूरभाष के माध्यम से खेरहो गांव में कम्युनिटी किचन व सूखा राशन वितरण करने को कहा.सांसद ने प्रेस वार्ता कर कहा पीड़ित परिवार जिनका घर पूरी तरह उजड़ गया है उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ और राहत के हर संभव मदद करने की मांग सरकार द्वारा की जाय और जनजीवन को पटरी पर लाने हेतु जो भी संभव प्रयास है वो किया जाय. मौके पर नागेंद्र सिंह त्यागी, अनिल बंधु, शहादत परदेशी, राजेश रौशन, गौरब रॉय, रामचंद्र पंडित, रितेश रंजन, लड्डू यादव,नीतिश राणा, रंजीत कुमार, मोहम्मद नौशाद, इम्तियाज आलम, दुर्गा यादव, मो फरहान आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
