कुलसचिव के जारी अपील पत्र में छात्र नेताओं के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग पर छात्र संगठनों में आक्रोश
कुलसचिव के जारी अपील पत्र में छात्र नेताओं के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग पर छात्र संगठनों में आक्रोश
मधेपुरा. कुलसचिव अशोक कुमार ठाकुर द्वारा जारी अपील पत्र में छात्र नेताओं के लिए आपत्तिजनक शब्द के प्रयोग को लेकर छात्र संगठनों ने शुक्रवार को आक्रोश व्यक्त किया. संयुक्त छात्र संगठन के नेताओं ने कुलसचिव द्वारा जारी अपील पत्र को विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर आक्रोश जाहिर किया. एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रवेश, परीक्षा, परिणाम और प्रमाण पत्र समय पर नहीं मिल रहा है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों की निष्क्रियता से छात्र – छात्राएं परेशान हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कुलसचिव जब से कार्यभार को संभाले हैं बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आ रही है. पहले तो इन्होंने पंजीयन शाखा के अभिलेखों को नियम – परिनियम को ताक पर रखकर बेच दिया और अब सर्टिफिकेट के पेपर में अनियमितता बरत रहे हैं. वहीं छात्र राजद जिलाध्यक्ष निखिल यादव ने कहा कि नोडल कार्यालय के वायरल मामले ने विश्वविद्यालय के छवि को धूमिल किया है, लेकिन अभी तक दोषी अधिकारी और कर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. एआइएसए के जिला सचिव पॉवेल कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में अराजक माहौल बना हुआ हुआ. छात्रों का शोषण किया जा रहा है. वहीं एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि विश्वविद्यालय में हर जगह काउंटर खुला हुआ है. छात्र – छात्राओं को इस काउंटर से उस काउंटर का चक्कर लगवा रहे हैं, लेकिन छात्रों के समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. प्रदर्शन में छात्र राजद के शिवशंकर कुमार जिला मीडिया प्रभारी, आलोक कुमार जिला महासचिव, अमित कुमार जिलामहासचिव, प्रियांशु कुमार जिला सचिव, जिला महासचिव नवीन कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
