तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत

तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत

By Kumar Ashish | October 11, 2025 7:32 PM

बिहारीगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौनी कला पंचायत डोरी पुल में पास तालाब में डूबने से शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसकी पहचान सरौनी कला गांव के नरेला टोला वार्ड संख्या आठ निवासी महावीर मेहता के 45 वर्षीय पुत्र कपील देव मेहता के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि पटुआ छुड़ाने के लिए तालाब में पटवा छोड़ा रहा था. इसी दौरान वह डूब गया. मजदूरों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुये. ग्रामीणों के सहयोग से उसे तालाब से निकाला. तब तक उसकी की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है