चुनाव को लेकर प्रशासन ने एक लाख 21 हजार रुपये नकद किया बरामद

चुनाव को लेकर प्रशासन ने एक लाख 21 हजार रुपये नकद किया बरामद

By Kumar Ashish | October 28, 2025 5:43 PM

गम्हरिया. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. सोमवार को गम्हरिया पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कार से एक लाख 21 हजार रुपये नकद बरामद किया है. एफेस्टि पदाधिकारी सह राजस्व अधिकारी बीरेंद्र बिप्रोहित व एएसआई मंजीत सिंह ने बताया कि एसएसबी के साथ वाहन जांच के क्रम में कार बीआर 11 बीसी 0006 से एक लाख 21 हजार रुपये नकद बरामद किया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों युवक ने नाम नरेश यादव पिता मदन यादव ,मो सद्दाम पिता मो अब्दुल जब्बार, सीरीज पासवान पिता सियासरन पासवान , तीनो व्यक्ति बनमनखी पूर्णिया जिला का रहने वाला है. हालांकि बरामद रुपये को लेकर युवकों से पूछताछ की गयी. युवकों ने पैसा का विवरण नहीं दिया. पैसा को जब्त कर लिया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष लवकुश कुमार आदि तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है