20 लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

20 लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

By Kumar Ashish | October 11, 2025 7:40 PM

मुरलीगंज. पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर एक व्यक्ति को 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस पदाधिकारी बलिंद्र पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल ने वार्ड नंबर-तीन गांव बरियाही स्थित लालबहादुर ऋषिदेव के घर में छापेमारी की. इस दौरान 20 लीटर देसी शराब बरामद किया. पुलिस ने मौके से लालबहादुर ऋषिदेव, उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज की. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शराब तस्कर के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. पुलिस टीम में एएसआइ फखर आलम, सिपाही सैयद कुमार पासवान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है