हॉकी के सौ साल पूरे होने पर खेल का आयोजन सात को
हॉकी के सौ साल पूरे होने पर खेल का आयोजन सात को
मधेपुरा.
हॉकी एसोसिएशन ऑफ मधेपुरा की बैठक मंगलवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता डॉ सत्यनारायण मेहता ने की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हॉकी के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे भारत में एक साथ हॉकी खेल का आयोजन किया जायेगा. इसी क्रम में हॉकी एसोसिएशन ऑफ मधेपुरा के तत्वावधान में सात नवंबर को सुबह आठ बजे से 12 बजे तक नीलमणी रेजिडेंशियल स्कूल, कमालपुर में विशेष हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. एसोसिएशन के संघीय पदाधिकारी इंजीनियर नवीन चंद्र नवीन, कृष्णमणि दीक्षित, विकास कुमार, प्रीति गोपाल, आंचल दीक्षित, वरुण कुमार, विवेक कुमार, विनीत कुमार व सनोज कुमार ने इस ऐतिहासिक आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया. एसोसिएशन के सचिव रामपुकार कुमार ने बताया कि यह आयोजन जिले में हॉकी खेल के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता लाने का कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि मधेपुरा में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें उचित मंच देने की आवश्यकता है. आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
