सभी विधानसभा प्रेक्षक नियुक्त, चुनाव प्रक्रिया पर रखेंगे नजर
सभी विधानसभा प्रेक्षक नियुक्त, चुनाव प्रक्रिया पर रखेंगे नजर
दो अतिरिक्त प्रेक्षक आदर्श आचार संहिता, व्यय निगरानी, पुलिस व्यवस्था व मतदान प्रक्रिया की करेंगे निगरानी मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. आयोग द्वारा छह प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जो आदर्श आचार संहिता, व्यय निगरानी, पुलिस व्यवस्था व मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता पर निगरानी रखेंगे. इनमें व्यय प्रेक्षक के रूप में आइआरएस श्रीराम विश्नोई व पुलिस प्रेक्षक के रूप में पी प्रकाश को आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर व मधेपुरा चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. ये दोनों अधिकारी जिले में चुनाव के दौरान नकद, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तुओं या किसी भी प्रकार के प्रलोभन से संबंधित शिकायतों पर निगरानी रखेंगे. इसके अतिरिक्त, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक सामान्य प्रेक्षक की नियुक्ति की गयी है. 70 आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए आइएएस रघुराज एमआर, 71 बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए आइएएस नवीन कुमार, 72 सिंहेश्वर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के लिए आइएएस डी प्रशांत कुमार रेड्डी और 73 मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए आइएएस आर आनंदा कुमार को नियुक्त किया गया है. ये सभी सामान्य प्रेक्षक संबंधित विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया के संपूर्ण संचालन की समीक्षा करेंगे, मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे तथा मतदाताओं की सुविधा, सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करेंगे. जिला प्रशासन ने बताया कि सभी प्रेक्षक अपने-अपने क्षेत्र में पहुंच चुके हैं और उन्होंने चुनावी तैयारी की समीक्षा प्रारंभ कर दी है. मतदाता यदि किसी प्रकार की अनुचित गतिविधि, प्रलोभन या दबाव की सूचना प्राप्त करें, तो तत्काल संबंधित प्रेक्षक या नियंत्रण कक्ष को सूचित कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
