एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक आज आयेंगे यूवीके कॉलेज
एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक आज आयेंगे यूवीके कॉलेज
मधेपुरा. जिला के एक दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के बिहार झारखंड क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार बुधवार को यूवीके कॉलेज कडामा आयेंगे. उनके स्वागत को लेकर महाविद्यालय पूरी तरह से तैयार हो चुका है. प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा मधेपुरा मुख्यालय से ही उनका स्वागत करते हुए महाविद्यालय लाएंगे. मालूम हो कि बुधवार को विनय कुमार के आने के उपलक्ष्य में कई प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे, जिसमें आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान राष्ट्रीय एकता दिवस, अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर इंटर्नशिप कार्यक्रम, रोजगार परख शिक्षा के टिप्स, पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा, जल जीवन हरियाली के माध्यम से रोजगार के टिप्स को लेकर कार्यक्रम आयोजित होगा. इस दौरान पौधरोपण का कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा. मालूम हो कि क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार के आने की सूचना के बाद से ही महाविद्यालय के आईटी डायरेक्टर डॉ सीप्पू कुमार, तीनों ही कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर मिश्र, प्रो अमरेंद्र झा, प्रो प्रेमनाथ आचार्य सहित तमाम शिक्षक व शिक्षक कर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
