दस उम्मीदवारों का नामांकन हुआ रिजेक्ट, मैदान में बचे 39 कैंडिडेट
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त 70 आलमनगर, 71 बिहारीगंज, 72 सिंहेंश्वर (सुरक्षित) व 73 मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रेक्षक की देखरेख व सीसीटीवी व वीडियोग्राफी की निगरानी में स्क्रूटनी का कार्य किया गया.
मधेपुरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त 70 आलमनगर, 71 बिहारीगंज, 72 सिंहेंश्वर (सुरक्षित) व 73 मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रेक्षक की देखरेख व सीसीटीवी व वीडियोग्राफी की निगरानी में स्क्रूटनी का कार्य किया गया. 70 आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या दस है. इसमें स्वीकृत नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या दस व अस्वीकृत नामांकित अभ्यर्थी की संख्या शून्य है. 71 बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या 13 है. इसमें स्वीकृत नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या सात व अस्वीकृत नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या संख्या छह है. 72 सिंहेश्वर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में कुल डाले गए नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या 12 है. इसमें स्वीकृत नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या नौ व अस्वीकृत नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या तीन है. 73 मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या 14 है. जिसमें स्वीकृत नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या 13 व अस्वीकृत नामांकित अभ्यर्थी की संख्या एक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
