सीएसपी संचालक को गोली मारने के मामले में दर्ज नहीं हुई है प्राथमिकी
सीएसपी संचालक को गोली मारने के मामले में दर्ज नहीं हुई है प्राथमिकी
उदाकिशुनगंज.
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उदा व हरैली गांव के बीच एनएच 106 पर बुधवार की शाम सीएसपी संचालक भवेश ठाकुर को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. घटना के 24 घंटे बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.इस संबंध में थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित पक्ष का आवेदन प्राप्त नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारी को अस्पताल में भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक जानकारी मिल पायेगी. मालूम हो कि बुधवार को बदमाशों ने सीएसपी संचालक भावेश ठाकुर को गोली मार दिया था. गोली लगने के बाद सीएसपी संचालक खुद से बाइक चलाते हुए अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां से भी उन्हें अन्यत्र रेफर किया. उसके बाद परिजनों ने जख्मी को सहरसा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जख्मी का इलाज चल रहा. जख्मी भवेश उदा बाजार में एसबीआई का सीएसपी चलाता था. परिजनों ने कहा कि उदा चौंक पर ही भवेश ने करीब एक साल पहले एक विधवा महिला से तीन कट्ठा जमीन निबंधित कराया. इस वजह से कुछ लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
