नीति आयोग अधिकारी का दौरा, सभी विभागों की हुई उच्च स्तरीय समीक्षा
नीति आयोग अधिकारी का दौरा, सभी विभागों की हुई उच्च स्तरीय समीक्षा
चौसा.
आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत चौंसा प्रखंड में नीति आयोग के प्रतिनिधि दिव्यांशु ने दौरा किया. उनके आगमन पर प्रखंड सभागार में 39 केपीआई की समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी सरीना आजाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड अंचल अधिकारी उदयकांत मिश्रा, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, कृषि पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.विकास भागीदार पिरामल स्वास्थ्य की ओर से जिला प्रबंधक डॉ विकास कुमार के नेतृत्व वाली टीम भी बैठक में शामिल हुई. इसमें गांधी फेलो अजीत कुमार सम्राट, वंशी कृष्णा नंदारपुर व अल्ताफ खान उपस्थित थे. बैठक के दौरान नीति आयोग प्रतिनिधि ने सभी विभागों की प्रगति, योजनाओं एवं उपलब्धियों की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये इन्हें और बेहतर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया. पिरामल स्वास्थ्य टीम के सहयोग, निगरानी और तकनीकी समर्थन की भी प्रशंसा की गयी.समीक्षा बैठक के बाद नीति आयोग प्रतिनिधि ने प्रखंड टीम के साथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंसा का निरीक्षण किया. इसके बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्लासन का भी दौरा किया गया. इसके उपरांत प्रतिनिधि ने रसलपुर धुरिया गांव का भ्रमण किया. जहां उन्होंने सरकार भवन का निरीक्षण किया. जीविका दीदियों द्वारा संचालित सेल्फ-उद्यम, खाद्य सामग्री निर्माण एवं स्थानीय उत्पादों की उन्होंने सराहना की और उत्पादन को क्लस्टर लेवल पर बढ़ाने तथा गुणवत्ता सुधार के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया. दौरे के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा विद्यालय का भी दौरा किया, जहां बेहतर प्रबंधन, शिक्षण गुणवत्ता, अनुशासन एवं बच्चों को शारीरिक व प्रायोगिक शिक्षा दिये जाने की व्यवस्था की उन्होंने प्रशंसा की. विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण से वे विशेष रूप से प्रभावित हुये.
नीति आयोग प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत की मुखिया अल्का रानी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि पंचायत द्वारा किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों को राज्य स्तर पर भी साझा एवं प्रोत्साहित किया जाना चाहिये, ताकि अन्य पंचायतों के लिए यह एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत हो सके. समग्र रूप से यह दौरा चौंसा प्रखंड में विकास कार्यों की रफ्तार, गुणवत्ता और विभागीय समन्वय को और सुदृढ़ करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
