हत्या के आरोप एनएच 106 पर ग्रामीणों ने शव रख कर किया जाम, प्रशासन के खिला विरोध प्रदर्शन

मृतक के आंख के सामने गहरा जखम है

By Kumar Ashish | September 7, 2025 6:58 PM

सिंहेश्वर शनिवार की दोपहर मिले एक व्यक्ति का शव मिलने को लेकर रविवार को सिंहेश्वर- मधेपुरा एनएच 106 पथराहा के समीप शव को रख कर हत्या के आरोप में ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन एवं जाम किया. ग्रामीणों ने कहा कि जजहट सबैला पंचायत के वार्ड नौ निवासी अशोक यादव का शव शनिवार की दोपहर पथराहा में मिला था. मृत्यु का प्रारंभिक कारण करंट लगना बताया गया. जबकि परिजनों एवं ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है. हत्या के एंगल पर जांच करने को लेकर सड़क जाम किया गया. मौके पर मृतक के पुत्र भूषण कुमार एवं पत्नी पूनम देवी ने बताया की सुबह नौ बजे वह घास काटने के लिए निकले थे. दोपहर को खेत में शव मिलने की सुचना मिली. लोगों ने बताया कि मृतक के आंख के सामने गहरा जखम है और शरीर पर तेजब डाला गया था. यही नहीं मृतक के शरीर जगह- जगह कई गहरा जख्म था. मौके पर सदर थाना अध्यक्ष और सिंहेश्वर थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने आश्वासन दिया की लिखित आवेदन के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया जायेगा. इसके बाद जाम समाप्त हो सका. सदर एवं सिंहेश्वर थानाध्यक्ष के आश्वासन बाद जाम समाप्त किया गया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख इस्तियाक आलम, उप प्रमुख मुकेश कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. इससे पहले बता दे की मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के पथराहा में शनिवार की दोपहर धान खेत से एक किसान का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. मृतक की पहचान सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के जजहट सबैला वार्ड नौ निवासी अशोक प्रसाद यादव के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि अशोक यादव शनिवार की सुबह करीब नौ बजे घर से लगभग एक किमी दूर धान के खेत में घास काटने के लिए गए थे. दोपहर ढाई बजे तक घर नहीं लौटने पर उनकी खोजबीन शुरू की गई. इसी दौरान बेटे भूषण यादव खेत पर पहुंचे तो उन्होंने पिता का शव जमीन पर मुंह के बल पड़ा देखा. दोनों हाथ पीठ पर थे. जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग जुट गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सदर थाना की पुलिस दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक अशोक यादव अपने पीछे दो बेटी और एक बेटे सहित पूरे परिवार को छोड़ गए हैं. इस घटना से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है