माया विद्या निकेतन के नमन व मनन ने किया जिले का नाम रोशन
माया विद्या निकेतन के नमन व मनन ने किया जिले का नाम रोशन
मधेपुरा. मधेपुरा के माया विद्या निकेतन विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र नमन कुमार ने राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है. नमन का चयन अंडर- 14 नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो जिले के लिए गौरव की बात है. नमन ने टेबल टेनिस खेलना मात्र 7–8 वर्ष की उम्र से प्रारंभ किया था. वह पहले भी दो बार नेशनल स्तर (2022 और 2024) की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है तथा कई बार स्टेट लेवल पर भी दोनों भाइयों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुका है. वर्तमान में वह माया विद्या निकेतन का छात्र है और लगातार मेहनत व अनुशासन के साथ खेल में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहा है. नमन ही नहीं, उसका छोटा भाई मनन कुमार भी टेबल टेनिस में खिलाड़ी है. मनन का भी इस वर्ष नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन होना विद्यालय और परिवार, दोनों के लिए गर्व का क्षण है. दोनों भाइयों की सफलता में इनकी माता, जो माया विद्या निकेतन में ही शिक्षिका हैं का विशेष योगदान है. उन्होंने बच्चों की मेहनत, प्रतिभा और खेल भावना को सदैव बढ़ावा दिया है और उनकी उपलब्धियों को अपना लक्ष्य माना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
