माय भारत क्विज की अंतिम तिथि आज
माय भारत क्विज की अंतिम तिथि आज
मधेपुरा. माय भारत पोर्टल व माय गवर्मेंट पोर्टल पर ऑनलाइन आयोजित विकसित भारत क्विज की अंतिम तिथि शुक्रवार को समाप्त हो रही है. कुलपति प्रो बीएस झा के निदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों व प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने स्तर से विद्यार्थियों को इसकी सूचना दें और अंतिम दिन अधिकाधिक पंजीयन कराने का प्रयास किया जाय. विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार-प्रसार करें और अपने-अपने विद्यार्थियों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाय. उन्होंने बताया कि बताया कि यह क्विज विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. यह पूरी तरह नि:शुल्क है और इसमें मात्र दस मिनट का समय लगता है. इसलिए सभी विद्यार्थियों को इसमें भाग लेना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
