खुर्दा महोत्सव में मुंबई के कलाकारों का दिखेगा जलवा

खुर्दा महोत्सव में मुंबई के कलाकारों का दिखेगा जलवा

By Kumar Ashish | October 5, 2025 9:07 PM

कुमारखंड. कोसी व सीमांचल के मशहूर खुर्दा महोत्सव का आयोजन पूर्णिया में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के नेतृत्व में किया जा रहा है. सोमवार की देर शाम उद्घाटन के बाद यह कार्यक्रम पूरे जोश-खुमार व उत्साह के साथ चल रहा है. खुर्दा महोत्सव के संरक्षक सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में 30 सितंबर एवं एक अक्टूबर को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया. दो व तीन अक्टूबर को दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, चंदौली, मुगलसराय, बनारस, लखनऊ, गोरखपुर, दानापुर आर्मी व बिहार पुलिस के नामचीन महिला व पुरुष पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में अपनी कला व दांवपेंच दिखाये. अब मुंबई के कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भव्य मंच सज-धज कर तैयार किया गया है. सोमवार व मंगलवार की रात्रि मुंबई के कलाकारों का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. छह अक्टूबर को देश की प्रसिद्ध गायिका ज्योतिका टंगरी अपनी टीम के साथ सुर-लय व ताल की शानदार प्रस्तुति देंगी. इसके साथ ही फिल्मी गायक, इंडियन आइडल 11 के विजेता सन्नी हिन्दुस्तानी व पार्श्वगायक, संगीतकार तथा भारतीय पॉप और रॉक समूह बॉम्बे वाइकिंग्स के प्रमुख गायक नीरज श्रीधर अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोहेंगे. सात अक्टूबर को भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी लोकगायिका खुशी कक्कर, भारतीय पॉप संगीत के कलाकार रौशन रोही, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और ड्रामा क्वीन राखी सावंत तथा सोना पाण्ड्य मंच पर अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देंगे. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि दुर्गा मां शक्ति का प्रतीक हैं. खुर्दा महोत्सव समाज में मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक बन चुका है. उन्होंने नशामुक्त महोत्सव के आयोजन में सभी से सहयोग की अपील की. खुर्दा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद, युवा शक्ति अध्यक्ष राहुल कुमार, सचिव सह संयोजक विनोद यादव, कृष्ण कुमार यादव, सुशील कुमार, अरविंद कुमार, दुखमोचन यादव, सुधीर कुमार सिंह यादव, देवाशीष पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह यादव, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव, विरेन्द्र प्रसाद साहा, राहुल कुमार, मनोज कुमार सिंह, कृष्ण कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, नीरज यादव, मो इलियास, प्रमोद राम, दुखमोचन पासवान, देवनारायण साह, रवि रंजन, सिंघेश्वर यादव, नवीन कुमार पिहू, मंटू सिंह, मुकेश यादव, पिंटू यादव, सुशील कुमार सुमन, रमेश कुमार रमण, मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र मंडल, गुड्डू यादव, राजीव कुमार बबलू सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य महोत्सव की सफलता में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं. यह महोत्सव न केवल क्षेत्र की सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि युवाओं को भी नए अवसर प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने का मंच उपलब्ध करा रहा है. लोक कलाकारों के साथ-साथ आधुनिक संगीत के कलाकारों की भागीदारी से यह आयोजन सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षक और मनोरंजक बना हुआ है. इस महोत्सव के माध्यम से स्थानीय लोगों को अपने सांस्कृतिक और सामाजिक रंगों को नए रूप में प्रस्तुत करने का अवसर मिल रहा है, जो क्षेत्र की पहचान को और मजबूत कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है