मोटर पंप चोर व खरीदारी पकड़ाया
मोटर पंप चोर व खरीदारी पकड़ाया
कुमारखंड. थाना क्षेत्र के सदर पंचायत कुमारखंड में शुक्रवार को ग्रामीणों ने मोटर पंप चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मोटर पंप के साथ खरीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की सुबह करीब 3:30 बजे सुप्तावस्था का लाभ उठा कर पंचायत के वार्ड संख्या-13 निवासी पिपरा थाना में पदस्थापित पुअनि श्याम सिंह के घर में लगे मोटर पंप की वार्ड संख्या-11 निवासी श्रवण कुमार पिता देवनारायण यादव ने चोरी के बाद बोरी में भरकर कुमारखंड बाजार के चाय दुकानदार बजरंग मंडल के पास एक हजार रुपये में बेच दिया. इस दौरान दारोगा के घर लगे सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद हो गयी. चोर की पहचान पडोसी युवक श्रवण कुमार के रूप में कर ली गयी. चोर के शिनाख्त के बाद थाने में आवेदन देकर चोर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी. शुकवार को मोटर चोर श्रवण कुमार को सिकरहटी गांव स्थित दलित बस्ती में देख लिया. जहां उसे पकड़ पुलिस को सूचना दी. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर श्रवण कुमार को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद पूछताछ के दौरान उसने चाय दुकानदार बजरंग मंडल का नाम बता दिया. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बजरंग चाय दुकान पहुंच कर उससे पूछताछ की. दुकान की तलाशी लेने पर मोटर पंप बरामद हो गया. इसके बाद दुकानदार को भी हिरासत में ले लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि चोर व खरीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
