नम आंखों से मां काली को दी गयी विदाई
प्रखंड क्षेत्र के नौहर में चल रहे काली पूजा का समापन शुक्रवार की रात प्रतिमा विसर्जन के बाद शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.
ग्वालपाड़ा.
प्रखंड क्षेत्र के नौहर में चल रहे काली पूजा का समापन शुक्रवार की रात प्रतिमा विसर्जन के बाद शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मां की प्रतिमा को जय माता जी के जयघोष के नारे के साथ नम आंखों से विदाई दी गयी. नौहर में ग्रामीण युवकों ने मां काली सहित सभी प्रतिमा को कंधे देकर गांव का भ्रमण कराते ढोल बाजे बजाते, भजन कीर्तन के साथ नाचते गाते लक्ष्मीनारायण पोखर में प्रतिमा विसर्जन किया. मां की विदाई में हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए. मां काली की जयकारे से पूरा इलाका भक्ति, मय हो रहा था.पूर्वजों के समय से चली आ रही प्रथा के मुताबिक वैदिक विधि-विधान से हवन कर वैदिक मंत्रोच्चारण कर विसर्जन कर कुंवारी भोजन कराया. कुंवारी भोजन में लगभग 251 कुंवारी को खीर भोजन कराया गया. खीर भोजन के समय प्रत्येक परिवार के सदस्य मां के दरबार में हाजिरी लगाते हैं एवं खीर भोजन के उपरांत अन्न ग्रहण करते हैं. खीर भोजन के बाद बचे हुए प्रसाद को पूरे गांव में सभी परिवार में वितरण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
