लोक अदालत की सफलता को लेकर हुई बैठक
लोक अदालत की सफलता को लेकर हुई बैठक
उदाकिशुनगंज/ग्वालपाड़ा. सिविल कोर्ट के सभागार में 13 सितंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत को लेकर सोमवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता ताल्लुका विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एसडीजेएम सुनील कुमार मिश्रा ने की. अधिवक्ताओं व अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से लोक अदालत की सफलता के पहलुओं पर चर्चा की गयी एवं अधिक से अधिक सुलहनीय मामलों के निष्पादन में सहयोग की अपेक्षा की बाते एसडीजेएम सुनील कुमार मिश्रा ने की. एसीजेएम शंभु कुमार दास ने लोक अदालत के उद्देश्य का लाभ लोगों को मिले इस बात पर पहल किए जाने से लोगों को छोटे-छोटे मामलों को लेकर न्यायालय नहीं जाना पड़ेगा. गांव में ही आपसी सहयोग से मामले निबटारा संभव हो सकेगा. मौके पर मुंसिफ मजिस्ट्रेट दिनेश मणि त्रिपाठी, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज कुमार चौधरी, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट रतन कुमार पासवान, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार ठाकुर, सचिव परमानंद सिंह वरीय अधिवक्ता श्यामल किशोर यादव, जय प्रकाश सिंह, योगेंद्र गुप्त, हीरानंद झा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, सचिव परमानंद यादव, उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार ठाकुर, श्यामल किशोर यादव, जय प्रकाश नारायण सिंह, योगेन्द्र गुप्त, नजीर संतोष, भार्गव, संजय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
