काली पूजा को लेकर हुई बैठक

काली पूजा को लेकर हुई बैठक

By Kumar Ashish | October 8, 2025 6:34 PM

चौसा.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कालीमंदिर परिसर में बुधवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया सह अध्यक्ष सूर्यकुमार पटवे ने की. बैठक में काली माता की प्रतिमा का निर्माण करने नाटक मंचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तथा चंदा वसूली सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.

पूर्व मुखिया ने कहा कि इस बार के काली पूजा के दौरान दो दिवसीय मेला व नाटक मंचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मंदिर में काली माता की प्रतिमा स्थापित कर 21 अक्तूबर से ही दो दिनों तक पूजा-अर्चना की जायेगी. मौके पर सेवानिवृत्त मैनेजर मंटू पासवान, सेवानिवृत्त एएसआइ उत्तम पासवान, प्रो दिवाकर पासवान, श्रवण कुमार पासवान, सचिन पटवे, रामदेव पासवान, मंगल पासवान, मनोज यादव, संतोष पासवान, राजेंद्र पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है