बीमार व लाचार कर्मियों को मतदान दल से मुक्ति को लेकर मेडिकल बोर्ड गठित
बीमार व लाचार कर्मियों को मतदान दल से मुक्ति को लेकर मेडिकल बोर्ड गठित
बीमार व लाचार मतदान कर्मियों को मिलेगी राहत मधेपुरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान दल के बीमार व लाचार कर्मियों को मतदान दल से मुक्त किये जाने के निमित्त वरीय नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग-सह-अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. यह टीम इल्लू बाबू सभागार में 15 व 16 अक्तूबर को इसकी सुनवाई करेगी. इस संबंध में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा मेडिकल बोर्ड का गठन कर कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराया जाना है. साथ ही 15 व 16 अक्तूबर को मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. मेडिकल बोर्ड के द्वारा मतदान दल से मुक्त किये जाने के लिए किये गये अनुशंसा के आलोक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी उपर्युक्त कर्मियों को मतदान दल से मुक्त करते हुये डाटा कर्मियों के द्वितीय रेंडमाइजेशन के लिए उपलब्ध करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
