मत्स्य विभाग ने तीन लाख की मांगुर मछली बरामद कर किया नष्ट

मत्स्य विभाग ने तीन लाख की मांगुर मछली बरामद कर किया नष्ट

By Kumar Ashish | December 5, 2025 7:22 PM

मधेपुरा. जिला मत्स्य विभाग ने तीन लाख की मछली को बरामद कर नष्ट किया एवं सदर थाने में कारोबारी के खिलाफ आवेदन दिया. मत्स्य विभाग पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि मांगुर मछली को अवैध माना जाता है और इसके सेवन से कई तरह की बीमारियों का शिकार होना पड़ता है. वहीं शुक्रवार की सुबह इसे साहुगढ़ के पुल के पास से बरामद किया गया. इसके बाद गुमटी नदी के किनारे लाकर नगर परिषद से जेसीबी मंगवा कर नष्ट किया. मौके पर मौजूद संतोष कुमार, चंदन कुमार, शिव शंकर कुमार, मत्स्य विकास पदाधिकारी साक्षी प्रिया, राधा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है