मखाना उत्पादन को मिलेगा नया आयाम

मखाना उत्पादन को मिलेगा नया आयाम

By Kumar Ashish | December 23, 2025 7:43 PM

एकीकृत बागवानी मिशन अंतर्गत दो दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

मधेपुरा.

जिला उद्यान कार्यालय द्वारा एकीकृत बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत मखाना उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन से संबंधित दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन कला भवन सभागार में किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 100 कृषकों ने भाग लिया. सेमिनार के प्रथम दिन कृषि विज्ञान केंद्र व अन्य संस्थानों से आये वरीय वैज्ञानिकों ने कृषकों को वैज्ञानिक पद्धति से मखाना उत्पादन, उन्नत तकनीक, लागत में कमी, गुणवत्तापूर्ण उपज, मखाना प्रसंस्करण व विपणन से जुड़ी जानकारी दी. साथ ही प्रगतिशील कृषकों द्वारा अपने अनुभव साझा कर अन्य कृषकों को प्रेरित किया. सेमिनार के द्वितीय दिन सभी एक सौ कृषकों को गम्हरिया प्रखंड स्थित एक प्रगतिशील कृषक के यहां क्षेत्र भ्रमण कराया जायेगा, जहां मखाना बीज बोआई, मखाना लावा बनाने की वैज्ञानिक विधि एवं विपणन व्यवस्था की प्रत्यक्ष जानकारी दी जायेगी.

उल्लेखनीय है कि जिले में मखाना का क्षेत्रफल निरंतर बढ़ रहा है. इसमें बिहार सरकार एवं कृषि विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है. बिहार सरकार द्वारा संचालित मखाना विकास योजना के तहत जिले के बड़ी संख्या में कृषकों को लाभान्वित किया जा रहा है. चालू वर्ष में खेत प्रणाली से मखाना खेती करने वाले कृषकों के लिए 120 हेक्टेयर क्षेत्र विस्तार के लिए कार्यादेश निर्गत किया गया है. साथ ही मखाना उत्पादन से जुड़े आवश्यक उपकरण जैसे आंका, गांज, घापी, चटाई आदि अनुदानित दर पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं. पूर्व वर्षों में भी मखाना क्षेत्र विस्तार, बीज वितरण, उपकरण आपूर्ति एवं मखाना भंडारण जैसी योजनाओं के माध्यम से कृषकों को लाभ पहुंचाया गया है. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार उपस्थित थे. इनके अतिरिक्त जिला कृषि पदाधिकारी रितेश रंजन, जिला उद्यान पदाधिकारी मो जावेद, प्रधान वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र डॉ सुरेन्द्र चौरसिया, मखाना वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार, वैज्ञानिक राहुल कुमार सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी व किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है