सिंहेश्वर में आज से पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे सिंहेश्वरनाथ महाशिवपुराण कथा

विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज से सात दिनों तक सिंहेश्वर में कथा सुनाएंगे.

By Kumar Ashish | April 20, 2025 6:54 PM

सिंहेश्वर, मधेपुरा बिहार के देवघर बाबा नगरी सिंहेश्वर के मवेशी हाट और मेला ग्राउंड मैदान में आज से विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कथा वाचन होगा. जो 27 अप्रैल तक लगातार चलेगी. बिहार सहित देशभर के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. श्रद्धालुओं के रहने- ठहरने खाने आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है. विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज से सात दिनों तक सिंहेश्वर में कथा सुनाएंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. श्रद्धा की लहर दौर रही है. देश के कोने- कोने से श्रद्धालुओं का आना शुरू है. बिहार के विभिन्न जिले मुंगेर, भागलपुर, बांका, पटना, हाजीपुर, वैशाली सहित बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा आदि से श्रद्धालुओं का आना आरंभ है. जबकि बिहार के बाहर असम, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से श्रद्धालुओं का सिंहेश्वर के मवेशी हट मैदान पहुंचाना शुरू हो चुका है. इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक गौरी शंकर समिति हैं. वहीं आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभा रहे गौरी शंकर समिति के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जायसवाल ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. महाशिवपुराण कथा सुनने यहां आ रहे श्रद्धालुओं के रहने-ठहरने, खाने आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है. छह लाख 35 हजार पांच सौ स्क्वायर फिट में लगाए गए बड़े- बड़े पंडाल- मवेशी हाट और मेला ग्राउंड में हैंगरनुमा बड़े- बड़े पंडाल छह लाख 35 हजार पांच सौ स्क्वायर फिट में लगाए गए है. इस कथा में बड़ी संख्या में कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ होगी. इसके विधि व्यवस्था, सुरक्षा, भंडारा, ट्रेफिक व्यवस्था एवं ठहराव, पानी, शौचालय, रोशनी का प्रबंध किया गया है. गौरीशंकर समिति के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जायसवाल और सचिव पवन चौधरी ने बताया कि लगभग 50 एकड़ जमीन श्रद्धालुओं के लिए तैयार है. जहां भंडारा सहित अन्य व्यवस्था होगा. मवेशी हाट और मेला ग्राउंड में एक जर्मन, दो इंडियन डुम पंडाल और बम्बू पंडाल की व्यवस्था की गई है. इसमें दो इंडियन डूम पंडाल 64 हजार स्क्वायर फिट में बन रहा है. जबकि जर्मन पंडाल 55 हजार स्क्वायर फिट जबकि तीन बम्बू पंडाल चार लाख 55 हजार पांच सौ स्क्वायर फिट में बन कर तैयार है. वहीं इसके अलावा भी विभिन्न जगहों पर पंडाल बनाया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 150 शौचालय, 50 चापाकल और 20 मोटर- सुरक्षा के लिए 130 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. एनसीसी कैडेट और विभिन्न संस्थाओं के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 150 शौचालय, 50 चापाकल और 20 मोटर लगाए जा रहे हैं. पीने के पानी की अलग व्यवस्था रहेगी. कई स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. सिंहेश्वर नगर पंचायत के सभी मार्गों पर कई एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, दो बोरिंग सहित सभी सुविधाएं होगी. सुबह शाम भंडारा का आयोजन किया जाएगा. आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया कि बिहार में पहले भी पंडित प्रदीप मिश्रा कथा वाचन कर चुके हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से करीब 12 दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए- आज से दोपहर के दो बजे से शाम के पांच बजे तक रोजाना कथा कही जाएगी. इसका सीधा प्रसारण आस्था पर दिखाया जायेगा. सुरक्षा की दृष्टिकोण से करीब 12 दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिससे कार्यक्रम की गतिविधियों पर निगरानी रखी जायेगी. पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक रूप से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह- जगह पर सुरक्षा बल के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. यह जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि आयोजकों के द्वारा करीब एक हजार स्वयं सेवकों के नाम दिए गए हैं. साथ ही प्रशासन की तरफ से पुलिस बल सहित मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए हैं. पार्किंग की व्यवस्था, ड्राप गेट, पानी, सुरक्षा आदि के इंतजाम किए गए हैं. तपती गर्मी को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद रहेंगी. सिंहेश्वर मुख्य बाजार में सुबह आठ बजे से रात 11 बजे तक नो इंट्री- यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक डीएसपी चेतनानंद झा ने सख्त प्लान तैयार किया है. 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक मेडिकल कॉलेज से पुलिस लाइन तक सिंहेश्वर मुख्य बाजार में सुबह आठ बजे से रात 11 बजे तक नो इंट्री लागू रहेगी. श्रद्धालुओं को मेडिकल कॉलेज से कार्यक्रम स्थल तक तीन किलोमीटर और पुलिस लाइन से एक किलोमीटर पैदल चलना होगा. कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर नो इंट्री लागू रहेगी. मधेपुरा से सहरसा और सुपौल की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जायेगा. सुपौल और पिपरा की ओर से आने वाली गाड़ियों को पुलिस लाइन के पास रोक दिया जायेगा. मधेपुरा से आने वाले ई- रिक्शा और टेम्पू नारियल बोर्ड पर रुकेंगे. निजी स्कूलों की बसें नहीं चलेंगी. आपातकालीन सेवा को छोड़कर किसी भी वाहन को नो इंट्री जोन में प्रवेश नहीं मिलेगा. सिंहेश्वर के आसपास आठ स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. डीएम तरणजोत सिंह ने समिति के साथ की बैठक, दिया दिशा निदेश– सिंहेश्वर में आज से शुरू हो रहे सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा को लेकर डीएम तरणजोत सिंह ने आयोजन समिति के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने आयोजन समिति को भीड़ प्रबंधन को लेकर सख्त निर्देश दिये. इस बीच आयोजन समिति के साथ डीएम ने विभिन्न मुद्दे पर विचार विमर्श किया. इस दौरान डीएम द्वारा आयोजन समिति से की गई तैयारियों की जानकारी ली गयी. आयोजन स्थल में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति और उनके ठहरने से संबंधित जानकारी भी ली गयी. यातायात व्यवस्थित करने हेतु पार्किंग आदि की व्यवस्था का विवरण लिया गया. कार्यक्रम में बाहर से आने वाले पुलिस बल के ठहरने के लिए जगह के चयन पर भी विमर्श हुईं. स्वयंसेवक के मामले पर भी चर्चा हुई. यहां की जा रही तैयारियों को लेकर आयोजन समिति से जानकारी लिया. आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल के लिए बनाए गए नक्शे को दिखाया गया. उसी अनुसार आने जाने के रस्ते एवं पुलिस बल की तैनाती पर विमर्श किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है