महाराणा प्रताप की मनायी गयी जयंती

महाराणा प्रताप की मनायी गयी जयंती

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 9:54 PM

नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत के पूर्व सरपंच डॉ मुकेश कुमार सिंह के दरवाजे पर गुरुवार को महाराणा प्रताप सिंह की जयंती मनायी गयी. जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिमी क्षेत्र के करनी सेना के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने की. करनी सेना के अध्यक्ष ने कहा कि महाराणा प्रताप हिंदू धर्म व संस्कृति के रक्षक व स्वतंत्रता प्रेमी के रूप् में विश्वविख्यात है. कई देश के लोगों महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर स्वतंत्रता आंदोलन चलाये हैं. वही बुधामा पंचायत के पूर्व सरपंच डॉ मुकेश कुमार सिंह ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. मौके पर करनी सेना के सचिव आदित्य कुमार सिंह,किसोर सिंह, प्रमोद सिंह, सुबोध चौधरी उर्फ गणगन चौधरी,नवकाण्त झा, सीताराम सिंह,सत्यम कुमार,ललीत कुमार, नारायण प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version