पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में मना महापरिनिर्वाण दिवस

पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में मना महापरिनिर्वाण दिवस

By Kumar Ashish | December 6, 2025 6:55 PM

मधेपुरा. पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में शनिवार को प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ मीना कुमारी की अध्यक्षता में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. मौके पर डॉ मीना कुमारी, महाविद्यालय के बर्सर प्रो अशोक कुमार पोद्दार, डॉ ललन कुमार ललन, डॉ सतीश कुमार सिंह, डॉ राम सिंह, प्रो रीता कुमारी, डॉ राजीव जोशी, डॉ अजय कुमार, डॉ श्याम कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ धनंजय कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ अभिषेक कुमार, शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हरे कृष्ण और प्राध्यापक अजय अंकोला, लेखापाल शिवनाथ गुप्ता, चंद्र भुवन कुमार,मुकेश मोहन, कुणाल किशोर, हरि नारायण,पिंटू कुमार, संगीता कुमारी एवं छात्र-छात्राओं ने आंबेडकर के तेल चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया और श्रद्धा सुमन समर्पित किया. डॉ मीना कुमारी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ आंबेडकर भारतीय संविधान के शिल्पी थे, जिनके संविधान निर्माण से भारत के जन-जन को संप्रभुता, समानता, एकता और न्याय का अधिकार मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है