प्रोजेक्ट आधारित प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत सफलता पर मधेपुरा को प्रथम पुरस्कार
प्रोजेक्ट आधारित प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत सफलता पर मधेपुरा को प्रथम पुरस्कार
मधेपुरा. राज्य के सभी मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के लिए प्रोजेक्ट आधारित प्रशिक्षण अनिवार्य है. पटना में शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में मधेपुरा से पीबीएल तकनीकी टीम लीडर प्रेमलता व कंचन कुमारी तथा संभाग प्रभारी सुशील कुमार ने भाग लिया. इसमें बिहार के 38 जिला में मधेपुरा को शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करने के लिए प्रथम प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. एससीईआरटी के उप निदेशक संजय कुमार ने कहा कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) शिक्षकों के लिए एक सशक्त मंच है, जो विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया को अधिक जीवंत, रचनात्मक और अनुभवात्मक बनाता है. बीईपी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी शाहिद मोबिन ने विभिन्न जिला तकनीकी समूहों के सदस्यों और जिला शिक्षक समन्वयकों के साथ पिछले तीन माह की कार्य प्रगति की समीक्षा हुई, जिसमें सभी जिलों से दो-दो तकनीकी समूहों और संभाग प्रभारियों ने हिस्सा लिया. इस सफलता पर मधेपुरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए अभिषेक कुमार व माध्यमिक डीपीओ अंकिता दास ने प्रसन्नता जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
