केपी महाविद्यालय में संविधान दिवस पर व्याख्यान व परिचर्चा का हुआ आयोजन
केपी महाविद्यालय में संविधान दिवस पर व्याख्यान व परिचर्चा का हुआ आयोजन
मुरलीगंज. केपी महाविद्यालय में संविधान दिवस पर बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा व्याख्यान व परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने किया. उन्होंने भारतीय संविधान की उत्कृष्टता, लोकतांत्रिक मूल्यों, नागरिक अधिकारों व कर्तव्यों पर प्रकाश डाला. प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय के संस्थापक कमलेश्वरी प्रसाद यादव संविधान सभा के सदस्य रहे थे, लेकिन इतिहास में उनके योगदान को पर्याप्त स्थान नहीं दिया गया है. कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर आजाद ने किया. मौके पर निमिषा राज, डॉ संगीता सिन्हा, डॉ अवधेश ब्याहुत, डॉ विकास कुमार सिंह और डॉ सुशांत सिंह ने भी संविधान दिवस पर विचार रखे. छात्र-छात्राओं में रिमझिम कुमारी, अंकित राज, शिवानी कुमारी, पुतुल कुमारी, निक्की कुमारी, अमन कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किया. वक्ताओं ने संविधान के प्रति निष्ठा, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने की अपील की. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. अंत में महाविद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागियों व उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
