एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा, नेताओं ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
प्रखंड की रामनगर महेश पंचायत स्थित जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी जदयू उम्मीदवार डॉ रमेश ऋषिदेव के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया.
कुमारखंड. प्रखंड की रामनगर महेश पंचायत स्थित जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी जदयू उम्मीदवार डॉ रमेश ऋषिदेव के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता जयचंद्र झा ने की, जबकि मंच संचालन कामोज मिश्रा ने किया. जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि एनडीए की सरकार हर वर्ग के लोगों के विकास के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जाति-धर्म से ऊपर उठकर हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में लूट, अपहरण, हत्या और भ्रष्टाचार चरम पर था. उन्होंने कहा कि आज वही लोग जनता को गुमराह करने में जुटे हैं. राय ने कहा कि एनडीए सरकार ने कानून-व्यवस्था और विकास दोनों में सुधार किया है. पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मगधी भाषा में संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने वृद्धजन पेंशन, पत्रकार पेंशन, मुफ्त राशन, स्वास्थ्य सुविधा, हर घर बिजली और सड़क निर्माण जैसे कई कार्य किए हैं. मांझी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था, उसे निभाया है. अंत में उन्होंने उपस्थित जनसमूह से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन की अपील की और मंच पर मौजूद नेताओं की सहमति से उम्मीदवार को माला पहनाकर सम्मानित किया. जनसभा में एनडीए गठबंधन के जिला एवं प्रखंड स्तरीय कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
