लालू-नीतीश ने 35 वर्षों में बिहार को मजदूरों की फैक्ट्री बना दिया : प्रशांत किशोर
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बुधवार को आलमनगर विधानसभा अंतर्गत चौसा प्रखंड अंतर्गत जनता हाई स्कूल मैदान में ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित किया.
चौसा. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बुधवार को आलमनगर विधानसभा अंतर्गत चौसा प्रखंड अंतर्गत जनता हाई स्कूल मैदान में ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित किया. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में चौसा पहुंचे जनसभा में उमड़ी भीड़ के बीच प्रशांत किशोर ने जन सुराज के स्थानीय आलमनगर विधानसभा प्रत्याशी सुबोध कुमार सुमन उर्फ सुबोध मंडल के पक्ष में वोट देने की अपील की. संबोधन में पीएम मोदी, सीएम नीतीश व राजद प्रमुख लालू यादव पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि अपने-अपने यहां से भाजपा के सांसद-विधायक को 20-25 साल तक जिताया, लेकिन फिर भी स्थिति नहीं सुधरी है. हमारे बच्चे अभी बहुत मुश्किल से छठ पर्व में वापस घर आये हैं. अगर आपने उनके लिए वोट नहीं दिया तो वे फिर से पीठ पर बोरा रखकर वापस जाने के लिए मजबूर होंगे और अगले पांच साल तक यह स्थिति नहीं सुधरेगी. लालू-नीतीश ने मिलकर अपने 35 वर्षों के शासन में बिहार को मजदूरों की फैक्ट्री बना दिया है. नीतीश की सरकार पांच साल से जनता को लूट रही थी और अब महिलाओं को 10-10 हजार रुपये दे रही है. आज आपके पास मौका है और विकल्प है. मौके पर क्षेत्र के दर्जनों नेता मौजूद थे. उदाकिशुनगंज में किया रोड-शो : प्रशांत किशोर ने बुधवार को उदाकिशुनगंज में एक रोड शो किया. इस दौरान कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो बिहार के किसी भी व्यक्ति को नौकरी या मजदूरी के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने यह बात अपने प्रत्याशी के समर्थन में उदाकिशुनगंज मुख्यालय स्थित चौसा चौक पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. प्रशांत किशोर ने मतदाताओं से अपील किया कि वे इस बार जाति, संप्रदाय, हिंदू या मुसलमान के नाम पर वोट न दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
