लोक अदालत की सफलता को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों ने की बैठक
लोक अदालत की सफलता को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों ने की बैठक
उदाकिशुनगंज/ग्वालपाड़ा. उदाकिशुनगंज व्यवहार न्यायालय के मीटिंग हॉल में शुक्रवार को 13 दिसंबर को होने वाली लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता ताल्लुका विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार मिश्रा ने की. बैठक में सिविल जज वरीय कोटि शंभु कुमार दास, मुंसिफ मजिस्ट्रेट दिनेश मणि त्रिपाठी, जज इंचार्ज सह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सूरज कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रतन कुमार, जयशंकर चौधरी, बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआइ उदाकिशुनगंज से यश चौधरी, नवीन कुमार, बीएसएनएल के जेटीओ, विजय कुमार, बिजली विभाग के एईई, बिहार ग्रामीण बैंक, उदाकिशुनगंज के बीएम सत्यजीत सुमन, नजीर संतोष ठाकुर, भार्गव, हरि कुमार के अलावे न्यायालय के अन्य कर्मी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता कर रहे ताल्लुका विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार मिश्रा ने पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करते हुए कहा कि लाभुकों को अधिक से अधिक राहत मिल सके, इस बात का ख्याल रखा जाना चाहिए. लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिलना चाहिए. मुंसिफ मजिस्ट्रेट दिनेश मणि त्रिपाठी, जज इंचार्ज सूरज कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रतन कुमार ने भी लोक अदालत की सफलता लिए हरेक पहलू पर चर्चा की, एसीजेएम शंभु कुमार दास ने कहा कि दो पक्षों को मुकदमा में बर्बाद होने से बचाने की सरल प्रक्रिया अपनायी गयी है, जिसका लाभ जितना मिल सके, सबों को मिल कर प्रयास करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
