जीविका दीदियों ने लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र शनिवार को जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत लौआलगान पंचायत में जीविका की 150 से अधिक सक्रिय दीदियों द्वारा एक भव्य मतदाता जागरूकता अभियान व कैंडल मार्च का आयोजन किया गया.
मधेपुरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र शनिवार को जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत लौआलगान पंचायत में जीविका की 150 से अधिक सक्रिय दीदियों द्वारा एक भव्य मतदाता जागरूकता अभियान व कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दीदियों ने हाथों में तख्तियां और कैंडल लेकर जनमानस को “मतदान हमारा अधिकार है”, “पहले मतदान, फिर जलपान”, और “हर वोट ज़रूरी है” जैसे नारों के माध्यम से मतदान के प्रति प्रेरित किया. कैंडल मार्च के दौरान दीदियों ने पंचायत के विभिन्न वार्डों का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों, युवाओं व महिलाओं को आगामी छह नवंबर को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के महत्व को उजागर करना एवं प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करना था. इस अवसर पर उपस्थित जीविका दीदियों ने कहा कि वे घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगी ताकि लोकतंत्र की जड़ें और अधिक मजबूत हो सकें. इस कार्यक्रम को लेकर चौसा प्रखंड में उत्साह का माहौल देखने को मिला. स्थानीय लोगों ने जीविका दीदियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की जन जागरूकता की पहलें निश्चित रूप से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम भूमिका निभायेंगी. इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक, सभी कर्मी एवं कैडर ने सभी दीदियों को मतदान के महत्व को समझाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
