रंगोली बनाकर जीविका दीदियों ने मतदाताओं को किया जागरूक

रंगोली बनाकर जीविका दीदियों ने मतदाताओं को किया जागरूक

By Kumar Ashish | October 30, 2025 7:45 PM

मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत गुरुवार सूरज जीविका सीएलएफ के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व रंगोली निर्माण से हुई, जिसने मतदाता जागरूकता को एक सांस्कृतिक व भावनात्मक रंग प्रदान किया. जीविका दीदियों ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं व युवतियों को मतदान के महत्व, प्रक्रिया व उसकी गोपनीयता के बारे में जानकारी दी. सभी से अपील की गयी कि छह नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करें एवं लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सशक्त भागीदारी दर्ज करायें. मौके पर सूरज सीएलएफ की अध्यक्ष कुंती देवी, जीविका मित्र व कई महिला समूहों की दीदियां उपस्थित थी. कार्यक्रम के दौरान दीदियों ने सामूहिक शपथ लेकर 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प भी लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है