जीविका दीदियों ने मतदाताओं को किया जागरूक
जीविका दीदियों ने मतदाताओं को किया जागरूक
मधेपुरा. विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत ग्राम संगठनों की बैठक हुई. इस दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चुनाव पाठशाला, रैली व शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर जीविका दीदियों व ग्राम संगठनों के सदस्यों को छह नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर मतदाता चेतना को बढ़ाना और प्रत्येक मतदाता को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था. आज का विशेष आयोजन रूपौली सिंहेश्वर, फुलौत चौसा, रामनगर मुरलीगंज, झालारी ग्वालपाड़ा, मिठाई मधेपुरा सदर व गम्हारिया में किया गया. रूपौली सिंहेश्वर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि हर मत की अपनी अहमियत होती है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. रुपौली सिंहेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में कुलदीप कुमार, अमरजीत कुमार, चंदा कुमारी, रजत सहित लगभग एक सौ जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में सौ प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
